भभुआ, अप्रैल 22 -- पछाहगंज राइस मिल से काम कर लौटते समय कुदरा में युवक से बदमाश छिन रहे थे पैसे, विरोध करने पर कर दी पिटाई जिले की कुदरा पुलिस ने मृत युवक के पिता बयान लेकर दर्ज किया हत्या का केस कुदरा के भैसौला में किराए के मकान में रहता था रोहतास जिले के रेड़िया का युवक भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कुदरा स्टेशन के पास सोमवार की रात रोहतास के युवक की कैमूर में बदमाशों ने चंद रुपयों की लालच में पीटकर हत्या कर दी। मृतक 18 वर्षीय रजनीश पासवान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी सरोज पासवान का पुत्र था। वह फिलहाल कुदरा के भैसौला में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। हालांकि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं दिखे। सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार को भेजा...