देवरिया, अक्टूबर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में किशोरियों का राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्यों में सौदा करने वाला दलालों का गिरोह सक्रिय है। गरीब परिवारों की उनकी बेटियों की शादी अच्छे परिवारों में कराने का झांसा देकर कम उम्र की बेटियों का सौदा तय करते हैं और उन्हें बेच देते हैं। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर चंद रुपये की लालच में राजस्थान में दलालों ने दोगुनी उम्र के युवक से बाल विवाह करा दिया। चार आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब राजस्थान शादी करने वाले युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है। जिले में रुपये लेकर गैर प्रांत शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा और राजस्थान में इन तस्करों का नेटवर्क फैला हुआ है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो गरीब लो...