नई दिल्ली, अगस्त 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में रविवार की सुबह हुई चंद मिनट की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। इससे परेशान लोगों ने विभागों के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायतें दर्ज कराईं। सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के इलाकों से दर्ज कराई गई। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिंघू गांव में बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ फैल गया। स्थानीय निवासी प्रशांत ने बताया कि छह वर्ष से गांव तक आने वाली चार प्रमुख सड़कों को पक्का करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी तरह मुंडका के रानी खेड़ा गांव में रहने वाले विजेंद्र सिंह डबास ने बताया कि उनके गांव और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भरा होने से वाहन चालक इसक...