हरिद्वार, सितम्बर 6 -- धर्मनगरी में शनिवार को पूरा दिन मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह से दोपहर तक लोग धूप की तपिश और गर्मी से परेशान रहे। इसके बाद दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट की तेज बारिश के बीच ज्वालापुर के सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश में भीगकर लोग सड़कों पर आवाजाही को मजबूर रहे। शनिवार दोपहर को बीस मिनट की बारिश में उपनगरी ज्वालापुर की सड़कों और गली मोहल्लों की आंतरिक गलियों में जलभराव की समस्या बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...