कोडरमा, सितम्बर 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बरियारडीह में हॉट मिक्स प्लांट में मंगलवार की दोपहर आग लगने के बाद पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि प्लांट परिसर में खड़े एक ट्रक सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। यह हॉट मिक्स प्लांट स्थानीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए सामग्री तैयार करता है। मगंलवार को हुई घटना को लेकर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर से अलकतरा निकालकर उसे एलडीओ के सहयोग से मिक्स किया जा रहा था। इस दौरान टैंकर का नोजल खोलकर आग लगाई गई थी। बताया जाता है कि वहां मौजूद ट्रक का उपचालक आग लगाकर कुछ देर के लिए वहां से चला गया। इतने में अलकतरा और एलडीओ के संपर्क में आग तेजी से फैल गई और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में ट्रक, अलकतरा का टैंक और प्ला...