अररिया, दिसम्बर 7 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज के कन्हैली मध्य विद्यालय की शिक्षिका शिवानी वर्मा जिसने अपना जीवन जीना ही शुरू किया था। उत्तर प्रदेश से सुनहरे भविष्य सपने लेकर सरकारी शिक्षिका के रूप में काम कर रही शिवानी जो बुधवार को फारबिसगंज स्थित अपने डेरा से स्कूल आ रही थी। उसे भाड़े के शूटरों ने एक ही गोली मारकर ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार शूटरों को यह कहकर हत्या करने भेजा गया था कि यह काले रंग की स्कूटी है। घटना के दिन सबसे पहले वह घटनास्थल से आगे एक पुल के पास गए और एक काली स्कूटी आता देखकर सीधा गाड़ी घूमाकर स्कूटी के पास जाकर उसके कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारकर वहीं पर ढेर कर दिया आखिर सवाल उठता है कि चंद रुपए के लालच में एक मासूम बच्ची का हत्या कर दिया गया। इस घटना से हर कोई अचरज में है कि चंद पैसे के लालच में एक मासूम शिक्षिक...