नई दिल्ली, मई 29 -- निकट भविष्य में नया इलेकट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, सुजुकी अपने पहले ई-स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजुकी ई-एक्सेस (Suzuki e-Access) जून के महीने में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि सुजुकी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भारत के लिए अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस अनवील किया था।कुछ ऐसी है डिजाइन ई-एक्सेस में एक यूनिक डिजाइन है जिसमें क्रीज लाइन के साथ एक रेक्ड फ्रंट एप्रन और एक साफ-सुथरा हेडलाइट काउल है। वहीं, साइड पैनल काफी हद तक सपाट हैं जबकि टेल सेक्शन में टर्न इंडिकेटर्स का एक यूनिक प्लेसमेंट है। यह भी पढ़ें- हीरो की इस बाइक का पूरा देश दीवाना, 68% मार्केट के साथ बिक्री में बनी नंबर-195 किमी का मिलेगा रेंज अगर प...