बोकारो, दिसम्बर 24 -- हरला पुलिस ने मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से चोरी किया गया 2.25 लाख रुपए का बैट्री बरामद किया है। थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ सी स्थित मोबाइल टावर से चोरों ने सोमवार देर रात दो लाख 25 हजार रुपए मूल्य का बैट्री चोरी कर लिया था। मंगलवार सुबह जब कम्पनी के प्रतिनियुक्त इंजीनियर टावर चेक करने आए, तो चोरी का मामला सामने आया। इसके बाद मोबाइल टावर के टेक्नीशियन सुधीर साव ने स्थानीय पुलिस को मौखिक सूचना के साथ लिखित शिकायत किया। जिसके आधार पर इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने टीम को अलर्ट करते हुए पास के गाढ़ावासा स्थित कबाड़ी गोदाम के पास छापेमारी कर चोरी किया हुआ बैट्री बरामद कर लिया। हरला पुलिस चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...