मथुरा, मई 29 -- मंगलवार बुधवार की देर रात चंद घंटों के अंतराल में तीन ट्रेनों पर पथराव किया गया। ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहे दो यात्री पत्थर लगाने से घायल हो गए। ट्रेनों में बैठे यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पथराव की घटनाओं से रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पथराव की घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने रातभर रेलवे ट्रैक के किनारे चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि दुरंतो एक्सप्रेस पर मंगलवार रात करीब 12:00 बजे ट्रेन पर पथराव किया गया। इस ट्रेन में ड्यूटी कर रहे ट्रेन मैनेजर राजेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि ट्रेन के मथुरा जंक्शन से निकलने के बाद नरहौली पुल क्रॉस करते ही ट्रेन पर पत्थर फेंके गये। उन्होंने बताया कि ट्रेन के ब्...