पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर, संवाददाता। बीते चौबीस घंटे से शारदा नदी में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। पेंटून पुल से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। साथ ही सूचना जारी की गई है। हालांकि इस दौरान नदी का कुछ समय के लिए पानी कम हुआ था पर अब यह फिर से बढ़ने लगा। हजारा क्षेत्र में जाने के लिए धनाराघट शारदा नदी पर बने पेंटून पुल के रास्ते से लोगों का तहसील व जिला मुख्यालय आना जाना रहता है। नदी का जलस्तर बढ़ने से चार पहिया वाहन आवागमन प्रभावित हो जाता है। गुरुवार की दोपहर तीन बजे पेंटून पुल के आगे हजारा नाले में पानी बढ़ जाने से लोग परेशान हैं। बुधवार की शाम से ही नदी में पानी बढना शुरु हो गया था। इसके चलते वाहनों की आवाजाही पुल से बंद कर दिया गया था। गुरुवार की सुबह हजारा की ओर नाले में पानी तीन से चार फिट पानी हो गया था। पानी बढने के बा...