नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- निकट भविष्य में नई ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, केटीएम इंडिया कल यानी 11, अप्रैल को अपनी मोस्ट-अवेटेड बाइक 390 एंड्यूरो R को लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.30 लाख रुपये होने की उम्मीद है। सबसे खास बात यह है कि भारत में लॉन्च होने वाली बाइक KTM की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट की गई बाइक से अलग है। यह भी पढ़ें- खुलासा! सामने आई नई हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमतें, कंपनी ने किए बड़े अपडेटकुछ ऐसी है डिजाइन केटीएम 390 एंड्यूरो R 177 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ ग्लोबल मॉडल की तुलना में बहुत भारी है। यह ट्यूब-टाइप टायर के साथ 21-18 इंच स्पोक व्हील्स पर चलती है। जबकि सस्पेंशन ड्यूटी WP एपेक्स एडजस्टेबल स्प्रिंग्स से लैस है। वहीं...