नई दिल्ली, फरवरी 24 -- निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, नई डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी (Ducati DesertX) कल भारत में लॉन्च होने वाली है। बाइक में ग्राहकों को लाल और काले रंग की पेंट स्कीम, हार्ड-केस पैनियर, इंजन सम्प गार्ड, लंबी विंडस्क्रीन और सेंटर स्टैंड स्टैण्डर्ड के तौर पर दिए गए हैं। आइए जानते हैं बाइक के पावरट्रेन और दूसरे फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 937cc, L-ट्विन इंजन लगा है जो 9,250rpm पर 108bhp की अधिकतम पावर और 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई बाइक में ग्राहकों को राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।धांसू फीचर्स से लैस है बाइक दूसरी ओर हार्डवेयर की बात ...