बैरिया, सितम्बर 12 -- बिहार के पश्चिम चंपारण में दम घुट कर दो किशोरों की मौत हो गई। श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत में शुक्रवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ। वार्ड नंबर 12 में शकील मियां के घर बिजली का काम करने पहुंचे दो किशोरों की शौचालय की टंकी में मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों के चित्कार से गांव गुंजने‌ लगा। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली मिस्त्री सरफराज मियां अपने साथियों के साथ शकील मियां के घर पर बिजली का काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान वह कुछ सामान लेने के लिए बथानी चौक चले गए। वापस लौटने पर देखा कि दोनों किशोर शौचालय की टंकी में गिरे पड़े हैं और उनकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि घर में शौचालय की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। टंकी में बोरे में धान रखे गए थे। काम के दौरान ट...