इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- इटावा। उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित किये गयें। जिनमें चंद्र मोहन तिवारी को एथलेटिक कमेटी का सदस्य बनाया गया है। नव-निर्वाचित टीम को बधाई संदेश देते हुए चंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें एसोसिएशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है। उन्होंने टीम एवं सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उत्तर प्रदेश में शूटिंग स्पोर्ट्स को और ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। नई कार्यकारिणी से खिलाड़ियों के हित में नई नीतियाँ, उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएँ और प्रतियोगी माहौल को मजबूत करने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...