रामगढ़, जून 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कमता स्थित चंद्र प्रकाश इंटर चौधरी कॉलेज के छात्रों ने इंटर कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज के कुल कला की परीक्षा में 444 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 434 उत्तीर्ण हुए। प्रथम स्थान 229, द्वितीय स्थान 203, तृतीय स्थान 02 छात्रों ने हासिल किया। कुल 444 में से 434 छात्रों ने सफलता हासिल की। जिसमें से लक्ष्मी कुमारी पिता भाकुर करमाली 399 (79.8) अंक लाकर कॉलेज टॉपर रही। वहीं प्रदीप शर्मा पिता राजेश ठाकुर 396 (79.2) अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर, मोनिका कुमारी पिता बालेश्वर महतो 392 (78.4) लाकर तीसरे स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। छात्रों की सफलता पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जलेश्वर महतो, सचिव चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्राचार्य संजय कुमार महतो, उप प्राचार्य राजीव रं...