संभल, जून 11 -- सीता रोड के रघुनाथ आश्रम में सब रंग ज्योति आर्ट अकादमी द्वारा बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न प्रकार के चित्र बना रहे है। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को सीनियर वर्ग के बच्चों से नेत्रदान दिवस पर व जूनियर वर्ग को चंद्र दिवस पर चंद्रमा का चित्रण कराया गया। जिसमें विनेश शर्मा ने नेत्रदान के बाद चंद्रमा के बारे में विस्तार से बताया। हीरालाल ज्योति द्वारा बच्चों को गिफ्ट वितरण किया गया। निर्णायक मंडल के राजीव शर्मा व मास्टर धर्मपाल सिंह अन्नी सबरंग विजेताओं के नामों की घोषणा की। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम रिशवर्धन, द्वितीय वंशिका, तृतीय अवनी मिश्रा, जूनियर वर्ग में प्रथम राधा गुप्ता, द्वितीय तृषा, तृतीय पर अंश रहे। प्रतियोगिता के दौरा...