मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। भाद्रपद पूर्णिमा के रविवार से पितृपक्ष की शुरूआत रात 11 बजे चंद्रग्रहण के साये में हुआ। रविवार को पूर्णिमा श्राद्ध मनाया जाएगा। पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध यानी प्रतिपदा श्राद्ध सोमवार को होगा। 16 दिनों के पितृक्ष में महालया श्राद्ध 21 सितंबर को मनाया जाएगा। पितृपक्ष के पहले दिन पूर्णिमा तिथि को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा। चंद्रग्रहण का सूतक काल रविवार को दोपहर 12:75 बजे से शुरू होगा। जो रात 1:26 बजे समाप्त होगा। पितृपक्ष के प्रतिपदा का श्राद्ध दोपहर से पहले ही करना होगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार पितृपक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने वंशजों से जल और काली तिल मिश्रित जल से तर्पण, जौ का आटा, खोया से बने पिंडदान और श्राद्ध स्वीकार करते हैं। श्राद्ध पक्ष का समापन 21 सितम्बर को सर्वपितृ...