हरिद्वार, सितम्बर 7 -- चंद्र ग्रहण के कारण रविवार रात को धर्मनगरी में धार्मिक गतिविधियों का समय बदल गया। ग्रहण से पहले लगने वाले सूतककाल का पालन करते हुए शहर के समस्त प्रमुख मंदिरों के कपाट रविवार दोपहर 12.57 बजे से बंद कर दिए गए। आम दिनों में जहां हर की पैड़ी पर शाम को भव्य गंगा आरती होती है, वहीं रविवार को विशेष परिस्थितियों के चलते गंगा आरती दोपहर साढ़े बारह बजे ही संपन्न कराई गई। ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के कारण मंदिरों में पूजा-अर्चना और दैनिक आरती क्रम बाधित रहा। गंगा तट पर होने वाली संध्या आरती को देखने के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस बार विशेष परिस्थिति का अनुभव करना पड़ा। दोपहर में हुए इस आयोजन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती का साक्षी बने। श्रीगंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि पंडितों ...