संभल, अगस्त 4 -- सावन मास के चतुर्थ सोमवार को त्रिकोण स्थिति में स्थित पावन चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत रूप से रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। आयोजन 24 कोसीय मासिक परिक्रमा समिति के तत्वावधान में चल रहे महारुद्राभिषेक महोत्सव का एक प्रमुख पड़ाव था। पूजन के दौरान भगवान भोलेनाथ का अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार किया गया। पंडित विनीत शर्मा एवं पंडित विशाल शर्मा के मंत्रोच्चार और मधुर वाणी से सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। समिति अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह रुद्राभिषेक महोत्सव का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस रहा, जो पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विश्व शांति, जनकल्याण और समृद्धि हेतु विशेष प्रार्थनाएं की गईं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से संभल के 87 पावन देव तीर्थों में से जाग्रत देव स्थलों पर गंगाजल अभिषेक का शुभारंभ हो...