अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ जूनियर प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेल गए। पहले मुकाबले में चंद्रा सुपर किंग नौ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में खुशबू स्ट्राइकर ने भी नौ विकेट से जीत दर्ज की। सोमवार को पहला मैच पैराडाइज पैंथर्स और चंद्रा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैराडाइज पेंथर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 105 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रोबिन कुमार ने 61 रन बनाए। चंद्रा सुपर किंग्स की तरफ से निर्यात हरियाणा ने 5 ओवर में 11 लेकर 3 विकेट लिए ओम यादव और दीपांशु कुमार को 2/2 विकेट मिले। चंद्रा सुपर किंग्स ने लक्ष्य को 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इसमें सर्वाधिक दुर्गा प्रसाद यादव यादव ने 69 रन, शि...