नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली। भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा को ओआईसीए का नया अध्यक्ष चुना गया है। ओआईसीए वाहन निर्माता कंपनियों का अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। चंद्रा इसके पहले भारतीय अध्यक्ष बने हैं। उनका पदभार 01 नवंबर से प्रभावी है। वह एलायंस फॉर ऑटोमोटिव इनोवेशन (अमेरिका) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन बोजेला का स्थान लेंगे। शैलेश चंद्रा टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, और साथ ही ईवी शाखा, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...