गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले रोमांच और दमदार प्रदर्शन से भरपूर रहे। पहले सेमीफाइनल में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने तमकुही राज को 53 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में अचीवर्स 11 ने हॉक स्पोर्ट्स पर 46 रनों की जीत दर्ज की। पहले सेमीफाइनल में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान साहिम हसन ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोकते हुए मैच का मोमेंटम अपनी ओर मोड़ लिया, जबकि सलमान ने जिम्मेदारी भरी 40 रनों की पारी खेली। जवाब में तमकुही राज की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। चंद्रा एकेडमी के गेंदबाजों ने शानदार सामूहिक प्रयास दिखाया, जिसमें मनीष कुमार के ती...