महोबा, जून 14 -- महोबा, संवाददाता। चंद्रावल नदी की खोदाई के कार्य का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने खोदाई के कार्य में तेजी के निर्देश दिए है। डीएम ने खोदाई के काम में लगे श्रमिकों से बात कर फीडबैक लिया। प्रशासन के द्वारा चंद्रावल नदी के पुरुत्थान के लिए खोदाई का काम कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने चांदो, बगरौन और नथुपुरा गांव में खोदाई के कार्यो का धरातल पर निरीक्षण करते हुए कहा कि खोदाई का काम समय से पूरा कराया जाए। ड्रोन कैमरों से वीडियों ग्राफी कराने के निर्देश दिए। कहा कि नदी के आस पास पौधरोपण कराया जाए। टीलों को समतल कराया जाए। नदी तक बरसात का पानी पहुंचनें के लिए रास्ता बनाया जाए। डीएम ने चरखारी गुमान बिहारी मंदिर में पहुंचकर तालाब की सफाई कराने और सुंदरीकरण का कार्य कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। मेला मैदान में...