काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर केवल एक-एक उम्मीदवार होने के कारण समस्त पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने बताया कि शनिवार को चुनाव में एमए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की रिया अध्यक्ष, बीए पंचम सेमेस्टर की रीना कौर उपाध्यक्ष, बीए पंचम सेमेस्टर की आकांक्षा चतुर्वेदी सचिव, बीए प्रथम सेमेस्टर की कृतिका बाली संयुक्त सचिव, बीए प्रथम सेमेस्टर की महिमा रानी कोषाध्यक्ष, बीकॉम पंचम सेमेस्टर की उन्नति जादौन वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि व एमए प्रथम सेमेस्टर चित्रकला की साक्षी तिवारी विवि प्रतिनिधि चुनी गईं। चुनाव के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ को शपथ ग्रहण कराई। यहां गोविंद बल्...