काशीपुर, नवम्बर 10 -- काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने राजकीय महाविद्यालय, कोटाबाग द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त की है। बीते दिन आयोजित हुई प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम में रिया, नेहा रावत, दुर्गांशी पाल, अक्षिता और दुर्गा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। पं. गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत, वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय और समस्त स्टाफ ने छात्राओं व क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रमा अरोरा के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान...