वाराणसी, अगस्त 19 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाद। डीएम सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को चंद्रावती घाट पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों के अनुसार घाट निर्माण का शेष कार्य डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा। अब तक गेवियन स्ट्रक्चर, सीढ़ियों, मढ़ी और प्रोमेनेण्ड का ज्यादातर काम हो चुका है। आरसीसी और रेड सैंड स्टोन लगाने का काम जारी है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम के सामने बरातघर और पानी की टंकी की मांग भी रखी। डीएम ने चौबेपुर-बाबतपुर रोड स्थित कादीपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता से कहा कि बचे कार्य तय समय में पूर्ण कराएं। यह परियोजना पहले से एक वर्ष से अधिक ...