भागलपुर, जून 24 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चंपानगर वार्ड दो स्थित राजकीय चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय में गर्मी की छुट्टी के दौरान सामान की चोरी हो गई। कार्यालय के कमरे से चोरों ने दो बैटरी, 400 थाली सहित एक एमप्लीफायर वह अन्य सामानों की चोरी कर ली। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद इसकी जानकारी हुई। स्कूल के प्रधान राजीव रंजन सिंह बताया कि घटना की लिखित शिकायत नाथनगर थाने में की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के कमरे में लगे ताला को तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इसकी सूचना बीआरसी को भी दी गई है। वहीं पार्षद सोनी देवी ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन को इस पर कार्रवाई करना चाहिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...