हरिद्वार, जनवरी 31 -- चंद्राचार्य चौक के पास हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण व्यापारियों के लिए आगामी समय में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। एचआरडीए को बजट की स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले पार्किंग का टेंडर जिस कंपनी को दिया था। उसने काम नहीं किया। मजबूरन कंपनी से टेंडर प्रक्रिया को हटाना पड़ा। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चंद्राचार्य चौक की पांच सौ मीटर की परिधि में सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चालान और सिजिंग की कार्रवाई होगी। इसके निर्देश भी अधिनिस्थ पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...