मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेशनल हेल्थ मिशन के दो अधिकारियों ने गुरुवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व डॉ. भवानी सिंह ने किया। टीम पहले चंद्रहट्टी सीएचसी पहुंची। टीम ने वहां तैनात सीएचओ से दवाओं की जानकारी मांगी, लेकिन वह सही जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद टीम मड़वन गई। मड़वन सीएचसी के कामकाज से टीम खुश रही और अपने फीडबैक में कहा कि मड़वन सीएचसी में टीम भावना से काम हो रहा है। मड़वन में जांच के बाद टीम सदर अस्पताल पहुंची और यहां मॉडल अस्पताल, एसएनसीयू, एमसीएच, लेबर रूम का जायजा लिया। टीम ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी जायजा लिया। टीम ने सीएस, डीपीएम, अधीक्षक और प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें बताया गया कि मॉडल अस्पताल में सर्वर ठीक से काम नहीं करता है जिसस...