मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- कुढ़नी। सरकार शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है। यह शिक्षक कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इनके हक की लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ा जाएगा। ये बातें मंगलवार को चंद्रहट्टी कमतौल स्थित सीके प्लस-2 विद्यालय में करीब 10 लाख की लागत से बने नए कक्षा भवन का उद्घाटन करते हुए एमएलसी डॉ. संजय कुमार सिंह ने कही। छात्र एवं छात्राओं के लिए इस भवन का निर्माण एमएलसी निधि से हुआ है। इस दौरान विद्यालय के तबादला हुए शिक्षकों को विदाई दी गई। मौके पर हिमांशु रानी, चिंता कुमारी, प्रियंका कुमारी, गीत कुमारी, पल्लवी कुमारी, अशोक कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, प्रो. पवन कुमार झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...