वाराणसी, अप्रैल 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से नरिया में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रेशखर सिंह और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह बाबू की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि गांधी के बाद पूरे देश को भावनात्मक एकता के सूत्र पिरोने का यदि कोई जमीनी प्रयास हुआ तो उसके अगुवा चंद्रशेखरजी थे। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि के पूर्व कुलपति प्रो.रजनीश शुक्ल ने कहा कि चंद्रशेखर के जीवन में विद्रोह और अनुशासन दोनों का अद्भुत सामंजस्य देखने को मिलता है, जो राजनीति में सर्वथा दुर्लभ है। बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, जनप्रतिनिधि तथा बनारस के पहले स्नातक की आग्रह तथा स्वप्न की साक्षात प्...