लखनऊ, जून 5 -- चंद्रशेखर जैसे लोग दलितों के हितैषी नहीं ही सकतेःमायावती -बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग लखनऊ विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजाद समाज पार्टी के मुखिया व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना उनपर गुरूवार को जमकर हमला बोला। उन्हें अवसरवादी बताते हुए दलितों को गुमराह करने वाला बताया और कहा ऐसे लोग दलितों के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते हैं । मायावती ने गुरुवार की लखनऊ में मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्ता व विपक्ष मे बैठी जातिवादी पार्टियों ने पर्दे के पीछे से विशेषकर दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों मे से कुछ 'अवसरवादी व स्वार्थी किस्म के लोगो को मैनेज (खरीद-फरोख्त) करके, तथा उनके जरिये अभीतक अनेको संगठन व पार्टियाँ आदि बनवाई है। उन्हें फिर ये अपने फायदे के हिसाब से सक्रिय करके बसपा को कमजोर करना चाहती हैं । ...