संवाददाता, सितम्बर 21 -- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में आजाद समाज पार्टी 50 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। आने वाले 2027 के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का काम करेंगे। युवा बड़े पैमाने पर हमारे साथ ही। युवा ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। युवाओं को अगले 18 महीने कमर कसकर यूपी के चुनाव तक काम करना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अयोध्या के रायगंज रेलवे स्टेशन के पास 150 से अधिक मकानों में तोड़े जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उजाड़े जाने वाले दलित और पिछड़े समाज के हैं। लगभग 50 मकान प्रधानमंत्री आवास के बने हैं। यह भी पढ़ें- पीएम के संकल्पों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, विदेश छोड़ भारत में घूमें: CM योगी इसके पहले चंद्...