प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहीद पेंशनर डॉ. रामाशीष सिंह को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि देश भर में एक करोड़ कर्मचारियों एवं पैरामिलिट्री जवानों की पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को नकार दिया है और फॉर्म तक नहीं भरा है। इसके बावजूद सरकार बार-बार तिथि बढ़ा रही है और संशोधन कर रही है। जबकि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में ही हैं। इस मौके पर अमर यादव, कमलेश सिंह, सुभाष कुमार, प्रीति सेठ, पुष्पलता समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...