रुडकी, फरवरी 27 -- तहसील परिसर स्थित भाजपा नेता नवीन जैन के कैंप कार्यालय पर गुरुवार को शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। एडवोकेट नवीन जैन ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद देशभक्त थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि आजाद ने वर्ष 1927 में अपने साथी रामप्रसाद बिस्मिल आदि तीन साथियों के साथ मिलकर काकोरी कांड को अंजाम दिया। व्यापारी नेता अरविंद कश्यप ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा दिया है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। हम सब को देशभक्त चंद्रशेखर आजाद को याद रखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...