हापुड़, जुलाई 26 -- गंगानगरी ब्रजघाट स्थित अमृत परिसर धर्मशाला में शुक्रवार को अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी धर्म, जाति और वर्गों के करीब 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल शर्मा व संचालन अंकित भड़ाना ने किया। कार्यक्रम का आयोजक आशुतोष शर्मा ने कहा कि आजाद के विचार और उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने गढ़ गंगा विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की और कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे से केवल बड़े व्यापारियों को लाभ होगा, लेकिन जब तक यहां विश्वविद्यालय नहीं बनेगा, गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल ...