बागपत, जुलाई 1 -- बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद की संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए। एक युवती द्वारा यौन उत्पीडन के आरोप झेल रहे चन्द्रशेखर आजाद को निशाने पर लेते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि पीडित युवती को न्याय मिलना चाहिए। बागपत में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची साध्वी प्राची ने कांवड मार्ग के होटलों के वास्तविक नाम लिखे जाने पर जोर देते हुए कहा कि यह सब षडयंत्र के तहत किया जा रहा है और शिवभक्तों की आस्था से खिलवाड है। उन्होंने कहा कि आखिर होटल मालिकों को सच्चाई छिपाने की जरुरत क्या है और अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो फिर उनकी मंशा पर सवाल उठने लाजमी है। कांग्रेस नेता व सांसद इमरान मसूद पर बोलते हुए साध्वी ने कहा कि मुददे ढूंढने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...