शामली, फरवरी 28 -- गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर रतन एकता ट्रस्ट द्वारा कस्बा बनत स्थित गौशाला में पहुंचकर गौमाता को हरी घास खिलाई। इस दौरान उन्होने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला। गुरूवार को कस्बा बनत स्थित वृहद गौशाला में रतन एकता ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गौमाता को हरी घास खिलाई गई और उनकी सेवा की गई। कार्यक्रम को संबोधित दीपेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का हस्ते हस्ते बलिदान दिया। आज की युवा पीढी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश, दीपेंद्र कुमार, मिंटू, रूबी, पप्पन, श्यामलाल, पूनम, श्रीन...