कन्नौज, जनवरी 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भीम आर्मी प्रमुख आजाद समाजपार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की 4 फरवरी को कसावा में प्रस्तावित जनसभा की अनुमति अभी तक नहीं हो पाई है। संबंधित पदाधिकारी लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। परमीशन लेटर एक पटल से दूसरे पटल पर भेजा जा रहा है। उधर, पार्टी कार्यकर्ता जनसभा की तैयारियों में पूरी तरह जुटे हुए हैं। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने बताया कि 4 फरवरी को कसावा के खेल मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की जनसभा प्रस्तावित है। जनसभा के लिए एक जनवरी को जिलाधिकारी को परमीशन के लिए पत्र सौंपा गया था। वहां से एसडीएम छिबरामऊ को पत्र भेज दिया गया। एसडीएम छिबरामऊ ने सीओ, कोतवाल और एलआईयू को जांच कर आख्या के लिए अगले दिन पत्र भेज ...