प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कम्पनी बाग पहुंचे। वहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को साफ कर नहलाया और उसके बाद माला पहनाकर नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्र के नेतृत्व में हुए माल्यार्पण के बाद कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव किशोर व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव पंचराघ पटेल रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को गतिशील व प्रभावी बनाने के लिए महाविद्यालय इकाई का गठन अति आवश्यक है। ब...