प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मीरा भवन स्थित वीएस मेमोरिएयल पब्लिक स्कूल में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के वीर पुत्रों की प्रतिमाओं पर निदेशिका अलका सिंह और राकेश सिंह के माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पण के साथ हुई। उन्होंने कहा कि आज़ाद और तिलक दो ऐसे दीपस्तंभ हैं, जिनकी ज्योति आने वाली पीढ़ियों को भी देशप्रेम, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रेरणा देती रहेगी। विद्यार्थियों ने तिलक के विचारों और आज़ाद की अद्वितीय शौर्यगाथा को वाणी देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद त्याग और साहस की प्रतिमूर्ति थे, वहीं तिलक भारतीय राष्ट्रीय चेतना के पहले स्वर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...