बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक फोटो : चंद्रवंशी-बड़ी पहाड़ी में रविवार को बैठक करते आइसा के सदस्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में रविवार को ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की बैठक की गयी। बैठक में चंद्रवंशी समाज को शिक्षा से जोड़ने की पहल करते हुए लोगों को इसके लिए जागरूक किया। बैठक की अध्यक्षता नये जिलाध्यक्ष परीक्षित चंद्रवंशी ने की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के लोगों को आइसा से जोड़ा जाएगा। समाज में शिक्षा हासिल करने के लिए लोगों को प्रेरित करना और नशा के विरुद्ध जागरूकता लाने की रणनीति बनायी गयी। बैठक में निशांत कुमार चंद्रवंशी, संतोष भारती, राजीव रंजन चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी, अश्विनी कु...