जहानाबाद, फरवरी 26 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र के विरा मोहल्ला में एक निजी सभागार में चंद्रवंशी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप चंद्रवंशी ने कहा कि चुनाव के समय में चंद्रवंशी समाज को ठगने का काम किया जाता है। हमारी आबादी के अनुसार हमें विधानसभा में हक मिलना चाहिए। जो पार्टी हमें सम्मान देगा उसी को वोट देंगे। मखदुमपुर विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट मिलना चाहिए। क्योंकि बाहरी उम्मीदवार क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं देते हैं। विधानसभा चुनाव के समय समाज के लोगों को एकजुट रहने अपील किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश चंद्रवंश ने कहा कि समाज के विकास के लिए राजनीतिक चेतना जरूरी है इसलिए विधानसभा चुनाव में हम लोगों को अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करना होगा। बैठक में अनिल चंद्रवंशी, सुदर...