धनबाद, जुलाई 16 -- महुदा, प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा बाघमारा प्रखंड की ओर से मंगलवार को देवघरा बस्ती में सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बिनोद रवानी, जिला महामंत्री संतोष कुमार रवानी एवं सांसद प्रतिनिधि सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष रवानी का पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बिनोद रवानी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को जागरूक रहना होगा। अब चंद्रवंशी समाज बिकने वाला नहीं है। सभी जनप्रतिनिधियों ने चंद्रवंशी समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है। अगर हमलोगों को आगे बढ़ना है तो अपने समाज के सभी महिला-पुरुषों को जागरूक करना होगा। चंद्रवंशी समाज में सभी भाई, बहनों एवं युवाओं को उच्च शिक्षा एवं रोजगार दिलाने पर ध्यान देना है। उन्होने सभ...