लातेहार, नवम्बर 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंद्रवंशी समाज की बैठक में संगठन की मजबूती, सामाजिक एकता और समाज के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्षता रामजी राम वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि समाज की प्रत्येक इकाई को जोड़ना, युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने शहीद नेपाल रवानी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और बलिदान से समाज को प्रेरणा मिलती रहेगी। प्रहलाद वर्मा और राजेश चंद्रवंशी ने समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने युवाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि उन्हें जिम्मेदारी और नेतृत्व का अवसर दिया जाना चाहिए। केश्वर राम ने सामाजिक परंपराओं, संस्कृति और गौरव को बनाए रखने के लिए ...