लोहरदगा, अगस्त 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमण्डल मिला और ज्ञापन सौंपा। आयोग सदस्यों को सम्मानित भी किया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि सीएनटी एक्ट एक जटिल और चंद्रवंशी समाज के लिए अभिशाप के सामान होता जा रहा है। न बैंक कर्ज देती है और न समुचित जमीन का मूल्य मिलता है। ऐसे में चंद्रवंशी समाज और पिछड़ता चला जा रहा है। झारखण्ड में लगभग 35 लाख की आबादी चंद्रवंशियों की है। धनबाद, गढ़वा, पलामू, बिश्रामगढ़, राँची, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बेरमो आदि स्थानों में चंद्रवंशी समाज की ज्यादा आबादी है लेकिन राजनैतिक शून्यता के कारण सामाजिक आर्थिक और आरक्षण के साथ साथ मुख्यधारा से कटते जा रहे हैं। इसलिए मुख्यधारा में लान...