लोहरदगा, जून 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, लोहरदगा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव 29 जून को निर्धारित है। इस चुनाव से लोहरदगा जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का कोई संबंध नहीं है। लोहरदगा जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा पूरे राज्य में पहली ऐसी महासभा है। जिसका चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है। इस कमेटी के बिना इजाजत का किसी तरह का चुनाव लोहरदगा जिला में वैध नहीं माना जा सकता है। बिना जिला कमेटी के परामर्श का जिले में कोई चुनाव होता है तो उसका जिला कमेटी किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेगी। जिला कमेटी का इस चुनाव से या सदस्यता अभियान या किसी तरह का चंदा से कोई संबंध नहीं है। क्योंकि सदस्यता अभियान गलत है। जिला कमेटी पूर्व में ही लोहरदगा जिला के प्रत्येक गांव में जाकर सामाजिक जनगणना क...