लोहरदगा, जून 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा लोहरदगा के अधिकारियों की बैठक रविवार को यदुवीर धर्मशाला में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि संगठन को चलाने के लिए कोष की आवश्यकता पड़ती है। अतः समाज की एक मासिक शुल्क निर्धारित की जाए। यह शुल्क 100 रुपए मासिक होनी चाहिए। इससे पूर्व यह निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के नाम बैंक में खाता खोला जाए। जिससे कोष संग्रह में आसानी होगी। पारदर्शिता भी बनी रहेगी। सभी काम पारदर्शी तरीके से किया जाए। पूर्व में प्रस्तावित चंद्रवंशी समाज के मेधावी बच्चों को जो बच्चे मैट्रिक और इंटर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें सम्मानित करने के लिए 15 जून निर्धारित किया गया।समाज अपने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनको प्रोत्साहित करेगी। जिससे वह समाज और परिवार का नाम रौ...