रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चंद्रवंशी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को पहाड़ी मंदिर के पास कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। संगठन की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शिबू सोरेन द्वारा राज्य निर्माण व समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए कार्य को याद किया गया। कार्यक्रम में प्रेम वर्मा, दीपक वर्मा, रविंद्र वर्मा, बिंदुल वर्मा, प्रो उमेश कुमार, सत्येंद्र वर्मा, अरुण वर्मा, प्रदीप, दीपक, रामकुमार, विनय वर्मा, पप्पू, सुनील, चंदन सिंह, उमेश वर्मा समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...