लखीसराय, अगस्त 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित केआरके मैदान टाउन हॉल में जिला स्तरीय चंद्रवंशी चेतना सम्मेलन का शनिवार को भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता नगर परिषद लखीसराय के उपसभापति शिवशंकर राम व वार्ड पार्षद डॉ. संतोष कुमार चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन मनोज भारती और मनोज मेहता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मगध के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंध जी महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत गान गायक पंकज भारती, मंजु भारती व सरगम सम्राट द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एवं चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी उपस्थित थे। मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ...